समाचारशास्त्री ब्रिज के पास खुले मे शराब पीने की शिकायत मिलने पर...

शास्त्री ब्रिज के पास खुले मे शराब पीने की शिकायत मिलने पर एसपी खुद पहुंचे मौके पर



*आगामी त्योहार बकरीद व श्रावण मास के दौरान कांवड़ के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ किया गया पैदल मार्च —*
आज दिनांक 07.07.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी त्योहार बकरीद व श्रावण मास के दौरान कांवड़ के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया, जिसका आरम्भ थाना को0कटरा अन्तर्गत शास्त्री ब्रिज से होते हुए शहर क्षेत्र मे समाप्त हुआ । इस दौरान शास्त्री ब्रिज के पास खुले मे शराब पीने की शिकायत मिलने पर #SPMzp द्वारा स्वंय चेक किया गया तथा शराब व अन्य आस पास के दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी की दुकान पर बैठाकर खुले मे शराब न पिलाये अन्यथा की जायेगी कठोर कार्यवाही । दुकानदारो को बताया गया कि दुकान के बाहर पम्पलेट चस्पा करे कि खुले मे शराब पीना दण्डनीय अपराध है अगर कोई करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी । बालिकाओं, महिलाओं, व्यापारियों तथा आमजन से जनसंवाद स्थापित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । जनपद मीरजापुर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने कि लिए कटिबद्ध एवं तत्पर है ।
उक्त पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक को0कटरा सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं