9453821310- मिर्जापुर शिक्षा विभाग में अनुदेशक पद पर कार्यरत श्री प्रकाश मौर्य पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है| जानकारी के मुताबिक श्री प्रकाश मौर्य अपनी जमीन पर पहुंचे थे कि विपक्षियों के द्वारा दिनांक १८,४,2018 को रात लगभग 12:00 बजे उनके ऊपर हमला कर दिया गया जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए |१०० नंबर की पुलिस व परिजनों के द्वारा उनको स्थानीय अस्पताल सरोई ले जाया गया जहां से उनको डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया| जिला अस्पताल में इलाज कराने के दौरान संभावना जताई जा रही है कि उनको बनारस के लिए रेफर किया जा सकता है सिर में अंदरूनी चोट की बात सामने आ रही है बताया गया है कि लगभग 6 माह पूर्व ओम प्रकाश मौर्या के नाम से थाना विंध्याचल क्षेत्र के विजयपुर में 12 बिस्सा जमीन खरीदी गई थी, जिसका दाखिल खारिज ओमप्रकाश मौर्य के नाम से हो चुका था |लेकिन दिनांक १८,४, 2018 को रात 12:00 बजे उस जमीन पर पुलिस द्वारा मुकदमे में नामदज लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना पर श्री प्रकाश मौर्य पहुंचे उनके ऊपर विपक्षियों के द्वारा हमला कर दिए जाने की सूचना से उनका परिवार सदमे में है | हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घायल के भाई जय प्रकाश मौर्य के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक विंध्याचल पुलिस ने कुल 7 लोगों के नाम मुकदमा कायम कर दिया है जिसमें विजय कुमार बिंद,केशव बिन्द, दशरथ बिन्द ,साधू, तुलसी ,प्रेमचंद बिन्द व गुरु बिन्द को विभिन्न धाराओं में जिसमें मुख्यता 147 ,१४८, 149 ,३०७, ३४२, ३९२, ४४७, ५०४, 506 धारा में मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच की जा रही है वह अपराधियों की धरपकड़ प्रयास किया जा रहा है|
शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशक श्री प्रकाश मौर्य पर हमला-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5