ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष ने निराश्रित पशु आश्रय स्थलो के पशुओ के लिये 20 कुन्तल भूषा किया दान
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के गणमान्य, व्यापारिक संगठनो व जन प्रतिनिधियो से भूषा दान करने की गयी अपील
मीरजापुर 04 जून 2022- निराश्रित पशु आश्रय स्थलो के पशुओ के लिये शासन द्वारा भूषा दान के निर्देश एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस के द्वारा जनपद के मा0 जन प्रतिनिधिगण, व्यापारी संगठनो के पदाधिकारियो एवं अन्य गणमान्य लोगो से भूषा दान की अपील की गयी थी। जिसके क्रम में आज हलिया के ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष शिव बाबू सेठ के द्वारा निराश्रित पशु आश्रय स्थलो के पशुओ के लिये 20 कुन्तल भूषा दान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के निराश्रित पशुओ के लिये जनपद के गणमान्य लोगो से भूषा दान करने की अपील की गयी हैं। उन्होने कहा कि भूषा दान एक पूण्य का काम हैं सभी गणमान्य या बुद्धजीवी वर्ग इस कार्य के लिये आगे आकर भूषा दान करें।