आज दिनांक 21.10.2021 को समय करीब 14:30 बजे थाना चुनार पर सूचना प्राप्त हुई कि अदलपुरा मोहनसराय सड़क के किनारे बह्द ग्राम केला बेला के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है । उक्त सूचना के आधार पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक पंकज हरिजन पुत्र उदल राम निवासी गडखड़ा थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी उम्र करीब-35 वर्ष के शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता उदल राम को सूचना दी गई तथा मौके पर मृतक की सास राजकुमारी सहित अन्य लोग मौजूद है । थाना चुनार पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर मृतक पंकज हरिजन के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त था । दिनांक 20.10.2021 को समय 17.00 बजे अपने घर से बच्चों व पत्नी से मिलने अपने ससुराल ग्राम नरोत्तमपुर लश्करिया गया था ।
संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी की सड़क के किनारे लाश बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5