अमृत योजना के अन्तर्गत संचालित पेयजल, सीवरेज तथा पार्को के निर्माण कार्य को तत्काल कराये पूर्ण
जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी कराये समुचित व्यवस्था
मीरजापुर 10 नवम्बर 2022- सचिव नगर विकास उ0प्र0 शासन अनिल कुमार द्वारा आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान नगर निकाय द्वारा संचालित ‘‘नगर सेवा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिकाओं में कराये जाने वाले कार्यो एवं अन्य नगरीय विकास कार्यो के बारे मंे कलेक्ट्रेट में बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जल निकासी व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जल भराव वाले स्थानों को चिहिन्त कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। आवश्यकतानुसार पम्पसेट आदि का प्रयोग भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से एन्टी लारवा का छिड़काव भी कराया जाय। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा बताया गया कि बेहतर जल निकासी के लिये जल निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत आई0एन0टी0सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा हैं तथा जहां पर अतिरिक्त जल भराव हो रहा है वहां पर पम्पिंग सेट के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा हैं। वर्तमान में एन्टी लारवा स्प्रे के छिड़काव के साथ विभिन्न क्षेत्रो में फागिंग करायी जा रही हैं। सचिव नगर विकास ने कहा कि खुले नाले-नालियांे को ढका जाय तथा नालियों/कचरों की सफाई नियमित रूप से कराते हुये सफाई के दौरान एकत्र किये गये कूड़े को उसी समय सेनेटरी लैंड फिल साईट पर अथवा अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर भेज कर निस्तारण कराया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि नगर के समस्त क्षेत्रो में जलापूर्ति के शुद्धता की जांच हेतु जल के नमूने एकत्र कर उनका ओ0टी0 टेस्ट तथा वायरोंलाॅजिकल, वैक्टीरियोलाॅजिकल एवं केमिकल एनालिसिस काराया जाय। डब्लू0टी0पी0 पर जीवाणु रोधक क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था करने तथा प्लांट्स के अवमुक्त अपशिष्ट जल को भी प्रवाहित करने से पूर्व हाइपर क्लोरीनेंशन से सघन संक्रमण कराया जाय। नगरीय क्षेत्रो में सीवर अथवा पानी की पाइप न हो इसकी भी सघन जांच करा ली जाय। नगरीय क्षेत्रों में सड़को को आवश्यकतानुसार पैचवर रिन्यूवल करके समयबद्ध ढंग से गढ्ढा मुक्त किये जाने का भी निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत सालिड बेस्ड मैंनेजमेंट एन0आर0एफ0 कूड़ा कलेक्शन एवं डिस्पोजल आदि की समीक्षा कर जानकारी ली गयी।
अमृत योजनान्तर्गत संचालित पेयजल सीवरेज तथा पार्क/ग्रीन स्पेस योजनाओं की भी जानकारी ली गयी। निर्देशित किया गया संचालित पेयजल योजना एवं सीवरेज के कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। घर-घर कनेक्शन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि समय के अन्दर कार्य पूर्ण करा लिया जाय। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत बताया गया कि कुल स्वीकृत 33367 आवासों के सापेक्ष 25577 आवास पूर्ण करा लिये गये हैं शेष आवासों को मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की भी समीक्षा कर शत प्रतिशत वेंडर्स रजिस्टर्ड कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी कछंवा के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत कछंवा में नगर के पानी निकासी की समस्या है उन्होने बताया कि नगर से पानी निकासी के लिये पास के बजहा गांॅव में नाला को जोड़ दिया गया है जहांॅ पर ग्रामीणों के द्वारा फसल नुकसान होने की आपत्ति की जाती हैं। सचिव नगर विकास के द्वारा समस्या का समाधान एवं एस प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद कुमार गुप्ता, चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कंछवा, अधिशासी अभियन्ता गंगा प्रदूषण संजय कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।