समाचारसड़क दुर्घटना में घायल प्रदीप जायसवाल को ट्रामा सेंटर भेजा गया

सड़क दुर्घटना में घायल प्रदीप जायसवाल को ट्रामा सेंटर भेजा गया


आज दिनांक 20.05.2021 को समय करीब 19:30 बजे थाना जमालपुर की पुलिस चौकी शेरवां अन्तर्गत ग्राम भाईपुर के पास मोटरसाइकिल चालक प्रदीप जायसवाल(उम्र करीब-22 वर्ष) पुत्र नारद प्रसाद जायसवाल निवासी बेनतियरी थाना ईलिया जनपद चंदौली, जो शेरवां से अदलहाट की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही कार(बलेनो) से एक्सीडेंट हो गया । सूचना पर चौकी प्रभारी शेरवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भिजवाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा कार यूपी 65 डीवी 6468 को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं