रात्रि 20.12.2020 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरिया निवासी रामबृक्ष विन्द पुत्र शिवनाथ बिन्द थाना अहरौरा पर लिखित तहरीर दिया, कि दिनांक 20.12.2020 की रात्रि मेरा लड़का संजय बिन्द उम्र 23 वर्ष जो बाजार से घर आ रहा था कि विपक्षीगण 1.रामविलास पुत्र राजबली विन्द आदि 09 व्यक्ति समस्त निवासीगण ग्राम सरिया विन्दपुरवा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ने लाठी डंडे, ढोका, पत्थर से लैश होकर विजली के केबिल लगाने की पुरानी विवाद को लेकर मेरे लड़के संजय को घेर कर मारपीटर कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, हम लोगों द्वारा संजय को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा ले जाया गया जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया, उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर अभियोग पंजीकृत कर 03 नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
सड़क पर घेर कर संजय को विपक्षियों ने मारकर मौत के घाट उतारा, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5