सनसनीखेज खुलासा हत्यारे दामाद को किया मात्र 24 घण्टे में गिरफ्तार–MIRZAPUR

43

मिर्ज़ापुर विंध्याचल कोतवाली छेत्र में बीते ५/१२/१६ को दामाद(सूरज माली) ने अपने ससुर(भोलानाथ) की हत्या करके मौके से भागने में सफल रहा था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी को उसके पिता भड़काते थे जिससे हम अपने ससुर को मारने का प्लान बनाये |फिलहाल आरोपी सूरज माली पुलिस के गिरफ्त में आ गया है|पुलिस ने अपराधी को जल्दी पकड़ लिया है जिससे एक और अपराध के कारण, और अपराधी का खुलासा हो गया है |ये जानकारी विंध्याचल पुलिस ने उपलब्ध कराई है |