समाचारसमस्या का समाधान शासन-प्रशासन से ना हो पाने से खफा प्रधान पहुंचे...

समस्या का समाधान शासन-प्रशासन से ना हो पाने से खफा प्रधान पहुंचे मंदिर-MIRZAPUR

पूर्व प्रधान की समस्या का समाधान शासन-प्रशासन से ना हो पाने से खफा पहुंचे मंदिर ।मंदिर में लगाई अपनी प्रार्थना की अर्जी ।अर्जी लगाने के बाद मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं कोई सुनवाई नहीं है । पूर्व ग्राम प्रधान के मुताबिक ग्राम समाज की जमीन को अवैध कब्जा धारियों से खाली कराकर जरूरतमंद लोगों को पट्टा किए जाने की पैरवी उस वक्त भारी पड़ता नजर आया जब ग्राम प्रधान ऊटी के पति राजेंद्र प्रसाद को जान से मार देने की धमकी मिलना शुरू हो गया। बताया गया है कि राजेंद्र प्रसाद खुद पूर्व ग्राम प्रधान महूगण के हैं। उन्होंने गांव में ही दबंगों के द्वारा ग्राम सभा की जमीन खाली कराने का बीड़ा उठाया तो तभी से धमकी मिलने का सिलसिला चालू हो गया। इसकी सूचना एसडीएम, थानेदार ,कप्तान जिलाधिकारी ,मुख्यमंत्री तक दिए जाने के बावजूद भी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई न किए जाने से खफा राजेंद्र प्रसाद आज मिर्जापुर जिला मुख्यालय मैं पत्रक देने के बाद घंटेश्वर महादेव मंदिर में जाकर भी अपनी अर्जी लगाई | मंदिर में अर्जी लगाने के बाद मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र प्रसाद ने बताया की ग्राम सभा ऊटी में लगभग 100 बीघा बंजर भूमि है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी लालगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज व थानाध्यक्ष हालिया तथा तहसीलदार लालगंज को सूचना दिए जाने के बाद भी अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है जबकि ग्रामसभ आराजी संख्या 101 पर कब्जा धारी मनवा, सूर्य कली ,जलेबीया ,राजकुमारी, उषा देवी आदि की सहमति से उक्त भूमि पर पंचायत भवन बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया था उसके बदले में उपरोक्त को पट्टा देने की बात कह कर समझा गया था । प्रधान पति का कहना है कि उपरोक्त अवैध रूप से जमीन पर कब्जा हटवा कर क्षेत्र में भूमिहीन गरीब को पट्टा दिया जाए व उसको मिल रहे धमकी के चलते उसकी जान माल की हिफाजत की जाए ।अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई साथ ही साथ कहा कि यदि प्रशासन समय रहते हमारी सुरक्षा नहीं करता तो हो सकता है कि हमको आत्महत्या भी करना पड़े।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं