समाचारसमीक्षा बैठक में आये मंत्रीगण ने ककरद गाॅव में चैपाल लगाकर लिया...

समीक्षा बैठक में आये मंत्रीगण ने ककरद गाॅव में चैपाल लगाकर लिया जायजा

गाॅव में कैम्प लागकर छूटे हुये पेंशन, आवास के लाभार्थियो आवेदन कराते हुये
लाभान्वित कराने का दिया निर्देश

स्मार्ट क्लास व स्कूल की सौन्दर्यता को देख मंत्री द्वारा जिलाधिकारी व उनकी टीम की गयी सराहना

मीरजापुर 11 जून 2022- जनपद के विकास खण्ड पेटहरा अन्तर्गत ग्राम ककरद में गांव में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राज्य मंत्री स्टाम्प एवं पंजीयन रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान बाल्मीकि द्वारा गाॅव में चैपाल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। मंत्रीगण के पहुँचते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मड़िहान व विधायक छानबे राहुल प्रकाश कौल भी उपस्थित रहें। इस दौरान तीनो मंत्री के द्वारा पेंशन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियो से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। इसके पूर्व मंत्रीगण के प्राथमिक विद्यालय ककरद के स्मार्ट क्लास रूम में पहुँचकर निरीक्षण किया यहाॅ स्वयं मंत्री छात्रों के बेंच पर छात्र बनकर अध्यापक सुधांशु से सभी विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से एल ईडी पर पढ़ा तथा इस सराहनीय कार्य हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व उनकी टीम की सराहना करते हुये जनपद के अन्य विद्यालयों में भी सौन्दर्यीकरण व स्मार्ट क्लास बनाया जाय। जिलाधिकारी ने मंत्री से जब यह बताया कि इस विद्यालय के विकास की व्यवस्था ग्राम पंचायत स्वयं किया है तो मंत्री आश्चर्यचकित हुए और ग्राम प्रधान की सराहना किया। मंत्री द्वारा स्कूल के डाइनिंग हाल में बैठकर भोजन करने जैसे मुद्रा बैठकर उपस्थित मड़िहान विधायक व छानबे विधायक राहुल प्रकाश एवं डीएम,सीडीओ को बैठाकर अनुभव साझा किया। मंत्री द्वारा ग्राम प्रधान ककरद से समस्या पूछा जिस पर ग्राम प्रधान ने मंत्री से सिंचाई हेतु सिरसी बांध से लिफ्ट द्वारा पानी टेल तक पहुँचाने की मांग किया जिसके लिए मंत्री ने जिलाधिकारी को विधिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शासन को देने की बात कर आश्वस्त किया कि इस समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर निस्तारण कराया जायेगा। मंत्री द्वारा पटेहरा में निर्माणाधीन आईटीआई कालेज का निरीक्षण किया गया व डीएम को निर्देश दिया कि आईटीआई कालेज इसी सत्र में चालू हो जाय। गो आश्रय स्थल पटेहरा का निरीक्षण कर भूसे में नमक की मात्रा बढ़ाने के साथ ही पौष्टिक आहार देने हेतु निर्देशित किया ततपश्चात गौ माता का पूजा कर गुण खिलाये।मंत्री के साथ मड़िहान विधायक,छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार, एसपी अजय कुमार सिंह, सीडीओ श्री वीएस लक्ष्मी के साथ सभी विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं