मिर्जापुर ।
सवारियो से भरी डग्गामार बस पलटी
अनियंत्रित होकर पलटी डग्गामार बस
25 सवारी को लेकर आ रही थी बस
एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को आई चोट
सभी को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र
लालगंज थाना क्षेत्र के धोबहा देवघटा गांव के पास की घटना ।
आज दिनांक 6-11-2024 को समय करीब 17-30 बजे थाना लालगंज चौकी तिलाव अंतर्गत वाहन संख्या यूपी 63 टी 9710 विक्रम बस जो जनपद मिर्जापुर से बाया पटेहरा दीपनगर संत नगर कोटा घाट होते हुए बाया हलिया मतवार तक जाती है जिसमें करीब 8-10 यात्री गण बैठे हुए थे उपरोक्त बस धोबहा देवघटा घोरी नदी के पुल से स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर करीब 3 फीट ऊंचे पुल से नीचे चली गई जिसमें बैठे सभी यात्री बाहर निकले जिसमें एक औरत जिसका नाम बसंती पत्नी समारू उमर करी 55 वर्ष हल्की फुल्की छोटे है का आवश्यक उपचार कराया जा रहा है तथा शेष यात्री सकुशल अपने -अपने घरों को जा चुके हैं ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है मौके पर थाना अध्यक्ष लालगंज थाना हलिया व संत नगर मय पुलिस बल मौजूद है l बस मालिक को सूचना दी गई है जो आ रहे हैं बस मालिक के एक रिश्तेदार मौके पर मौजूद है l