9453821310-आज दिनांक 27 जून 2018 केन्द्रीय मत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया का प्रयास लगातार रंग ला रहा है, योगी सरकार ने आज ही कैबिनेट मिटींग में विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के गठन के लिए प्रस्ताव पारित हुआ, गत दिनो केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के गठन को लेकर पत्र लिखी थी, उसी पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कैबिनेट की मिटींग में प्रस्ताव पारित हुआ, कैबिनेट मिटींग में विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण के गठन के लिए प्रस्ताव पारित होने पर भाजपा अपना दल(एस) जिले के पदाधिकारियो ने हर्ष व्यक्त किया। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल का मीरजापुर जिले के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने का परिणाम है कि विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण घोषित हुआ, भाजपा के जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी ने कहा कि विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण घोषित होने से शहर का समुचित और तेजी से विकास होगा, हर्ष व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से भाजपा जिलाउपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, अपना दल (एस) मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केसरी, डा0 अनिल सिंह पटेल, जवाहिर सिंह प्रधान, रामलोटन बिन्द, व्यापारी नेता विश्वनाथ अग्रवाल, लालबहादुर सिंह, आन्नद सिंह पटेल, ओमकारनाथ यादव, डा0 एस0पी पटेल, अवधेश पटेल, उदय पटेल आदि प्रमुख लोग थे ।
होम समाचार