समाचारसाइबर वित्तिय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नं0- 155260 पर दे

साइबर वित्तिय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नं0- 155260 पर दे

साइबर अपराध से बचाव एवं महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में विभिन्न स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं को किया गया जागरूक-

आज दिनांक 08.10.2021 को शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता दिवस के अन्तर्गत साबित्री बालिका इण्टर कालेज जमुनहिया थाना को0देहात में उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी साइबर सेल, महिला महाविद्यालय अड़गडा़नन्द कछवा में थाना कछवा पुलिस एवं श्रीकृष्ण इण्टर कालेज मवौया चील्ह में उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया ।

साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश—

    • साइबर वित्तिय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नं0- 155260 पर दे ,जिससे धनराशि खाते में होल्ड कराई जा सकें।
    • साइबर अपराध, एन0सी0आर0बी0 पोर्टल की वेवसाईट – WWW.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें।
    • खाते में के0वाई0सी0 अपडेट कराने के लिये बैंकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी / ओ0टी0पी0 / सी0वी0वी0 / पिन नं0 नही मांगी जाती है । वायलेट अपडेट और केवाईसी नजदीक की अधिकृत सेंटर पर जाकर ही करावें।
    • किसी के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें।
    • किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साक्षा करने से पहले अच्छी तरह जाँच लें।
    • आनलाइन सेवांये प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग / कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर अधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
    • अज्ञात व्यक्ति / अज्ञात मोबाइल नं0 द्वारा भेजी गयी लिंक को क्लिक न करें।
    • सरकारी उपक्रम / वेबसाइट या फण्ड की अधिकारिक वेबसाइट से ही वित्तीय लेनदेन करें।
    • किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी UPI ID/PASSWORD न डाले। पैसा प्राप्त करते समय इसकी कोई आवश्यकता नही होती है।
    • अपना सोशल अकाउण्ट व बैंक खातों का पासवर्ड स्ट्रांग बनायें। जिसमें नम्बर अक्षर व चिन्ह तीनों हों। साथ ही टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाये रखें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं