केन्द्र प्र्रभारी क्रय नीति में निहित प्राविधानों का उल्लघन कर धान के प्रेषण एवं उठान में अनियमितता बरतने पर वार्षिक वेतन रोकते हुये दी प्रतिकूल प्रविष्टि।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा जांच में दोषी पाये गये केन्द्र प्रभारी बबुरा कला मिल संचालक दुबारकला लालगंज को दी गयी चेतावनी।
मीरजापुर 05 दिसम्बर 2022- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी लालगंज नवनीत सेहारा के निरीक्षण में धान प्रेषण/उठान में पाई गई अनियमितता के पी0सी0एफ0 संचालित धान क्रयकेंद्र/साधन सहकारी समिति बबुरा के प्रभारी/सचिव कृष्णा दूबे के विरुद्ध सहकारिता विभाग द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ साथ एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की दंडात्मक कार्यवाही की गई है।
उपजिलाधिकारी द्वारा प्रेषित निरीक्षण आख्या का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिवप्रताप शुक्ल ने इसकी जांच के निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं सहकारिता विभाग को दिए। निर्देश के क्रम में एडीसीओ लालगंज, जिला प्रबंधक च्ब्थ् एवं सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता ने 03/12 को संयुक्त रूप से प्रेषित अपनी जांच आख्या में कृष्ण दूबे प्रभारी/सचिव साधन सहकारी समिति बबुरा को दोषी मानते हुए, दंडात्मक कार्यवाही की है। साथ मिल संचालक को भी सहकारिता विभाग द्वारा सचेत किया गया है। जिला खाद्य विपणन विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि, संज्ञान में आते ही मिल मेसर्स ओम एंड ब्रदर्स को पी0सी0एफ0 के संबद्ध सभी केंद्रों से पोर्टल पर असंबद्ध कर दिया गया था ताकि धान प्रेषण/उठान में कोई आगे अनियमितता ना की जा सके। साथ ही जांच आख्या के क्रम में मिल संचालक के विरुद्ध अलग से दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।