जनपद मिर्जापुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सभी सम्मानित जन मानस को सूचित करना है कि बारिश के मौसम में विद्युत
पोल व परिवर्तक के आस-पास पानी भराव / सिलन होने के कारण विद्युत पोलों में करेन्ट होने की सम्भावना प्रबल रहती है। विद्युत पोलों / परिवर्तकों के सम्पर्क में आने पर विद्युत दुर्घटना हो सकती है। सभी सम्मानित जन मानस से अपील है कि विद्युत
दुर्घटना से बचाव हेतु निम्नवत् सावधानी बरते
1 बिजली के खंभों / तारो / ट्रान्सफारमरों को छूने से बचे। 2 बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।
यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे।
नए भवनों को बिजली लाइनों की उचित दूरी पर बनाए । खेत की मेड़ पाल पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे । 5
● बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज जेई संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवे। 7 यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे।
● यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंगाई (पाला)
करने से बचे ना करे।
● ट्रांसफार्मर लाइनों पर बम्बू से या किसी और चीज से अंकोड़ी (कुंडी) नहीं डाले हेवी लाइनों पर रिसाव होने से बड़ा
हादसा हो सकता है। 110 किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा नही करे ।
11 यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीचे हो तो तुरंत अपने विद्युत उपकेन्द्र, सम्बन्धित अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशासी
अभियन्ता को सूचना देवे ताकि समय पर सुधार हो सके । 12 बिजली खंभों को चार दिवारी या वाउंट्रियाल में अतिक्रमण ना करे हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।