समाचारसीमा सोनी के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

सीमा सोनी के हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
*महिला की हत्या के आरोपी पति व सास थाना पड़री पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पडरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरपुरा की गुमशुदा महिला सीमा सोनी उम-30 वर्ष की हत्या कर शव को जनपद-प्रयागराज के थाना क्षेत्र मेजा के टोंस नदी के बलुआ घाट के पास शव के मिलने के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-84/2020धारा-302/201 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था, अभियोग के अनावरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पड़री पुलिस द्वारा वाछिंत अभियुक्त मृतका का पति संदीप उर्फ रिंकू सोनी पुत्र जगदीश सोनी निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को दिनांक 25.05.2020 को समय 13.00 बजे भरपुरा चौराहा से व मृतका की सास अनारकली पत्नी जगदीश को आज दिनांक-26.05.2020 को समय करीब-08.15 बजे अभियुक्ता के घर से गिरफ्तार करते हुए हत्या करने बाद शव फेकने में प्रयोग हुयी वाहन संख्या UP63AM-3065 कार टी0या0गो0 ब तीन अदद् मोबाईल फोन बरामद किया गया।गृह कलह में मृतका के सास व पति द्वारा दिनाक 12.05.2020 को गला दबाकर बेहोश कर दिया था, मृतका के पति व जेठ लवकुश द्वारा उसे उसी हालत में उक्त वाहन से ले जाकर जनपद-प्रयागराज के थाना क्षेत्र मेजा के टोंस नदी में फेक दिया गया था,तथा पति द्वारा दिनांक 15.05.2020 को थाना पड़री पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी, दिनांक 24.05.2020 को थाना प्रभारी पड़री को जानकारी प्राप्त हुई की दस दिन पूर्व अज्ञात महिला का शव मेजा जनपद प्रयागराज में मिला था, तत्तपश्चात मृतका के फोटो व वस्त्रों से उसकी पहचान करने के बाद थाना पड़री पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.संदीप उर्फ रिंकू सोनी पुत्र जगदीश सोनी निवासीग्राम-भरपुरा, थाना पड़री जनपद मीरजापुर उप-33 वर्ष (मृतका का पति)
2,अनार कली पत्नी जगदीश सोनी निवासी ग्राम भरपुरा,थाना पड़री जनपद मीरजापुर उप-50 वर्ष (मृतका की सास)
*गिरफ्तारी/बरामदगी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह थाना पड़री मिर्जापुर।
2. व0उ0नि0 बीरबहादुर सिंह थाना पड़री मिर्जापुर।
3. का0 प्रशान्त राय थाना पड़री मिर्जापुर।
4. का0 भगवान दास यादव थाना पड़री मिर्जापुर।
5. का0 सीताराम यादव थाना पड़री मिर्जापुर।
6. का0 रामसिंह पाल थाना पड़री मिर्जापुर।
7. म0का0 महिमा यादव थाना पड़री मिर्जापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं