समाचारसूचना मांगे जाने के बाद मिल रही धमकी,पत्र लिखकर मौत मांगी -MIRZAPUR

सूचना मांगे जाने के बाद मिल रही धमकी,पत्र लिखकर मौत मांगी -MIRZAPUR

सूचना मांगे जाने के बाद मिल रही धमकी से अजीज आकर मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी से प्रभुनाथ गुप्ता ने पत्र लिखकर मौत मांगी है |प्रभुनाथ गुप्ता ने मिर्जापुर जिला अधिकारी के गेट के बाहर बैठने का ऐलान किया है व्यवस्था से अजीज आकर इस पूरे परिवार में इस वक्त दहशत का माहौल है कहीं सुनवाई ना होने से स्तंभ यह पीड़ित परिवार का भरोसा कानून से उठ चला है इसकी जानकारी स्वयं प्रभु नाथ गुप्ता ने पत्र भेज कर दिया है |मीडिया को भेजें इलेक्ट्रॉनिक पत्र दिनांक १८, ७, 2019 को कहा गया है कि बरी बरी ग्राम सभा के प्रधान और सेक्रेटरी से मिल रहे बराबर धमकी की शिकायत किए जाने के बावजूद भी ना पुलिसिया स्तर पर ना ही जिला प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की मदद मिल पा रही है और सूचना प्राप्त करने के लिए 2350 रुपया जमा भी कर दिए जाने के बाद भी घर से रुपया भी चला गया सूचना भी नहीं मिला उसके बदले जान जाने के खतरे भी तेज हो रहे हैं इसलिए गांव में रहना मुनासिब नहीं है | जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ही दरी बिछाकर अपनी मौत का परमिशन मांगने बैठेंगे प्रभु नाथ गुप्ता
———————————|
सूचना मांगे जाने पर भ्रामक सूचना के साथ अधूरी सूचना दिए जाने छुब्ध रघुनाथ गुप्ता निवासी बरई बरी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था |रघुनाथ गुप्ता पुत्र राम प्रसाद गुप्ता निवासी बरई बरी पोस्ट बिहसड़ा तहसील सदर ब्लॉक छानबे जिला मिर्जापुर ने दोहजार सोलह से दो हजार अठारह तक गांव में कराए गए कार्यों की जानकारी लेनी चाहि तो उनको जानकारी से दूर रखने के आशय से विभाग द्वारा भ्रामक सूचनाएं देने व पूरी सुचना न देने का आरोप प्रभु नाथ गुप्ता ने लगाया |उनका कहना है कि उन्होंने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत ब्लॉक छानबे के ग्राम पंचायत बरी दुबे के वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा शौचालय आवास तथा मनरेगा के द्वारा कराये गए कार्यो व प्राप्त रुपयों की जानकारी के लिए आवेदन किया मगर सूचनाएं न देने का आरोप प्रभु नाथ गुप्ता ने लगाया है |मांगी गयी सूचनाओं में वर्ष 2016 एवं 2018 की कार्यवाही की कितनी योजनाएं बनाई गई , उसी दौरान की छाया प्रति एवं कराए गए कार्यों की सूची सहित समस्त दस्तावेजों की छाया प्रति सूचना, इसी तरीके से इसी सत्र में कैश बुक एवं चेक बुक की छाया प्रति और पासबुक की छाया प्रति एवं कराए गए कार्यों की सूची बिल वाउचर सहित समस्त दस्तावेजों की छाया प्रति ,मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की सूची एवं मास्टर रोल सहित समस्त दस्तावेज की छाया प्रति ,शौचालय हेतु कितनी धनराशि प्राप्त हुए तथा निर्मल भारत अभियान खाता के पास बुक की दस्तावेज की छाया प्रति एवं कितने लाभार्थियों को शौचालय बनवाया गया कितने अभी बाकी है ,कितने का आवास लाया गया वह कितने लाभार्थियों को वितरण किया गया इसकी छाया प्रति जब मांगी गई तो प्रभुनाथ से समस्त दस्तावेज की छायाप्रति उपलब्ध कराने के एवज में 2350 रुपए जमा करने के लिए पत्र आया जिसके सापेक्ष प्रभु नाथ गुप्ता ने 31,12 ,2018 को ही 2350 रुपया इलाहाबाद बैंक विजयपुर शाखा में सरकार के खाता संख्या 5004 6683 934 में सेक्रेटरी के निर्देशानुसार जमा कर दिया गया, उसके बावजूद भी सूचना से वंचित किए जाने से इन समस्त कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा कराए गए कार्यों को संदेह के घेरे में खड़ा करता है ।प्रभु नाथ गुप्ता का कहना है कि यदि सारे कार्य नियम अनुरूप कराए गए हैं तो संबंधित विभाग के द्वारा क्यों नहीं सूचना दिया जाता।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं