सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा *आन्या वर्मा*, जो एक उत्कृष्ट टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, को *मिर्जापुर मंडल की उत्कृष्ट खिलाड़ी* घोषित किया गया है।
यह पुरस्कार मिर्जापुर मंडल के सौजन्य से खेल विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष टेबल टेनिस के लिए यह सम्मान आन्या वर्मा को प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार वितरण समारोह जीआईसी खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहाँ *जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन* द्वारा आन्या को एक ट्रैकसूट, पदक एवं ₹2500/- की धनराशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर मंडल के सभी खेल संगठनों के पदाधिकारी, जिले के गणमान्य नागरिक एवं खेल जगत से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
हमारी छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को अत्यंत गर्व है।