स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय में आज 75 वाँ गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया।

128

Mirzapur,
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष, वरिष्ठ आर्थो शल्य चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ नीरज त्रिपाठी ने महाविद्यालय प्रांगण में समस्त प्रध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं के साथ झण्डा फहराया। तत्पश्चात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीर का माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई।
उक्त अवसर पर प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं के द्वारा देश के संविधान और उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं डीएलएड के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारों को जानते हुए और उनका प्रयोग करते हुए कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन डीएलएड के छात्राध्यापक अजय सिंह यादव एवं आस्था द्विवेदी ने किया।