VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 11 दिसम्बर 2019- उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने एक विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया है कि आयुक्त वाराणसी मण्डल,/निर्वाचक रजिस्ट््रीकरण अधिकारी, वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी दीपक अग्रवाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वाराणसी खण्ड स्नातक एवं वाराणसी खण्ड शिक्षक, निर्वाचक नामावली रजिस्ट््रीकरण नियम-1950 के अनुसार तैयार हो गयी है। उसकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान निर्वाचक रजिस्ट््रीकरण अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी एवं पदाभिहीत स्थलों पर निरीक्षण के लिये दिनांक 10दिसम्बर, 2019 से दिनांक 26 दिसम्बर, 2019 तक निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली की अर्हक तारीख 01-11-2019 के लिये दावा/अपत्तियाॅं हो तो दिनांक 10/12/2019 से 26/12/2019 को या उससे पूर्व स्नातक/शिक्षक हेतु नियत प्ररूप 18, 19, 7 एवं 8 में जो समुचित हो उस प्ररूप में समस्तय पदाभिहीत स्थलों पर दाखिल किया जायेगा।
होम समाचार