समाचारस्वतंत्रता दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत...

स्वतंत्रता दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण/पैदल गश्त

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण/पैदल गश्त कर सुरक्षा का लिया गया जायजा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मॉलो एवं भीड़-भाड़ वाले विभिन्न स्थानों की डॉग स्क्वाड सहित बीडीडीएस व एएस चेक टीम से सघन चेकिंग कराते हुए सुनिश्चित की गयी सुरक्षा व्यवस्था ––*
आज दिनांक-14.08.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान-अंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक को0कटरा-अजीत सिंह मय बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वाड, एएस चेक टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, रोडवेज, मॉलों सहित विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग करायी गई । चेकिंग के दौरान किसी प्रकार को संदिग्ध वस्तु अथवा कोई व्यक्ति नहीं मिला । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारीगण एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण करते हुए दुकानदारों, राहगिरों एवं आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए सन्दिग्ध वस्तुओं/वाहनों/व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करायी जा रही है तथा क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, ढ़ाबों, सरायों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों की सघन चेकिंग कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं