छानबे। ट्रक और बाइक की टक्कर में एक कि मौत दूसरा घायल। परिवार में मचा कोहराम ,अजय कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश कुमार शुक्ला उम्र 20 साल निवासी अकोढ़ी व अंचल कुमार पुत्र शिवशंकर उर्फ मटर शुक्ल उम्र 20 साल निवासी अकोढ़ी अपनी बाइक से घर से मिर्जापुर जा रहा था कि अमरावती चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से अजय कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई वह अंचल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया वह मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक फौज में था कुछ दिन की छुट्टी पर घर आया था ।
सड़क हादसे में फोजी की मौत -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5