*थाना जिगना पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव थाना जिगना मयहमराह उ0नि0 हरिकेश सिंह, हे0का0सुरेंद्र यादव, का0 शमशेर, यादव, का0 सत्येंद्र कुमार, का0 संजय कुमार, का0 रक्षक चौहान द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-63 /2020 धारा 323,504, 304 भा0द0वि की विवेचना व वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर की खास सूचना पर अभियुक्त 1-लल्लू गिरी पुत्र बोखई, 2-सतेंद्र उर्फ शत्रुध्न 3-आनंद गिरि पुत्रगण लल्लू गिरी समस्त निवासीगण ग्राम चेहरा थाना जिगना मिर्जापुर 4-बब्बू उर्फ़ कृष्णा गिरी पुत्र बागी गिरी निवासी जमुआ बाजार थाना कछवा ,मिर्ज़ापुर को आज दिनांक 05.06.2020 को समय करीब 09:15 बजे नरहिया तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, उपरोक्त आरोपी गणों ने दिनांक 02.06.2020 को पटीदारी के अंकित गिरी पुत्र संतोष उर्फ मुंशी गिरी उम्र करीब 18 वर्ष को साझा के एक पेड़ आम के फल के बटवारे की बात को लेकर विवाद होने पर डंडे से मारापीटा गया था जिससे आई चोटों से इलाज के दौरान बीएचयू वाराणसी में मृत्यु हो गई थी। इस सबंध में मृतक के पिता द्वारा थाना जिगना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
हत्या के मामले में चार वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5