
आज दिनांक 08.08.2022 को प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन के पावन पर्व के अवसर पर जिला कारागार , मीरजापुर के प्रागण में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , मीरजापुर द्वारा बन्दियों तथा जेल अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बाँधा गया एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन किया गया । जिसमें प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रबन्धक बी ० के ० बिन्दु दीदी द्वारा बन्दियों से अपने किये गये गलत कर्मों को छोड़ने का संकल्प कराया गया । बी ० के ० वीरेन्द्र भाई , अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा बन्दियों को बुरे कर्मों को छोड़ते हुए अच्छे कर्म किये जाने एवं ईश्वर की प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया । रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बहनों ने अपने बन्दी भाईयों से राखी भी बंधवाई के नेग के रूप में मिश्र अपनी एक बुरी आदत छोड़ने का संकल्प कराया । इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार द्वारा बहनों तथा उनकी संस्था का आभार प्रकट किया गया एवं बन्दियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने किये गये गलत कर्मों हेतु अपने में सुधार लाये जाने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , मीरजापुर के प्रतिनिधि वी ० के ० द्विवयानी दीदी वी ० के ० उपेन्द्र भाई , गुलाब चन्द्र भाई , वी ० के ० राधा माता जी एवं जिला कारागार मीरजापुर के उप कारपाल सुबाष चन्द , कनिष्ठ सहायक शिव शंकर निषाद , राजेश्वर कुमार पाण्डेय , निमेश कुमार दृगविजय सिंह , हेड जेल वार्डर , प्रेम प्रकाश दूबे , हेड जेल वार्डर आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे ।