वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज मंडल स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक की गयी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्य शुबोधराम ने किया ।
*मुख्य अतिथि अशोक सिधार्थ राज्य सभा सांसद एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी इलहाबाद/मिरजापुर/बनारस/आजमगढ रहे एवं वरिष्ठ अतिथी अशोक कुमार गोतम व अमरेन्द्र कुमार भारतीय मुख्य सेक्टर प्रभारी इलहाबाद/मिरजापुर मंडल रहे! सांसद अशोक सिधार्थ ने मिरजापुर मंडल के तीनो जिलो भदोही,सोंनभद्र मिरजापुर जिला एवं विधान सभाओ के पदाधिकारियो की बारी बारी से समीक्षा किया । प्रेमलता बिंद ने भी पदाधिकारी बन्धुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की हालत इतना खराब है की हर रोज रेप बलतकार हत्या गुंडा राज चरम पर है । महिलाएं भाजपा सरकार मे अपने को सुरक्षित महसुस नही करपा रही है ।जब बसपा की सरकार थी ऊ प्र मे तब भय मुक्त अपराध मुक्त माहौल था । प्रवक्ताओं ने इस दौरान बहन कुमारी मायावती द्वारा दिए गए जरूरी दिशा और निर्देश को बताने का काम किया। संचालन राज नरायन निराला ने किया बैठक मे मुख्य रूप गुड्डू राम पूर्व मंत्री रंग नाथ मिश्रा पुष्पलता बिन्द ,परवेज खान राजेश गोतम सददाम राईन रामचन्द्र बिन्द कुंज बिहारी राज कुमार भारती अनिल गोतम सूर्यभान आदि मौजूद रहे।*