समाचार₹40000 रिश्वत लेकर आवास दिए जाने का आरोप- जिला अध्यक्ष

₹40000 रिश्वत लेकर आवास दिए जाने का आरोप- जिला अध्यक्ष

9453821310-MIRZAPUR
दिनांक 9/4/18 को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बताया गया है कि ग्राम पंचायत घाटमपुर ब्लाक नारायणपुर तहसील चुनार जिला मिर्जापुर में घाटमपुर ग्राम पंचायत में अपात्रों से रुपया लेकर सरकारी आवास दिया जा रहा है और जो व्यक्ति पात्र है और घूस देने में सक्षम नहीं है उसको मकान से वंचित होना पड़ रहा है |ग्राम प्रधान व सचिव पर पात्र व अमीर व्यक्तियों से 30 से ₹40000 रिश्वत लेकर उन्हें आवास दिए जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया है उनका आरोप है कि आवास निर्माण के लिए दिए जा रहे प्रार्थना पत्र बगैर जांच किए जांच अधिकारी मनमानी तरीके से रिपोर्टिंग कर रहे हैं इसकी निष्पक्ष जांच कराकर पात्रों को आवास दिए जाने की मांग की गई है | भागीदारी आंदोलन मंच मीरजापुर के जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर प्रजापति ने लूटमार वयवस्था पर चिंता जाहिर किया और नारायणपुर ब्लॉक में फैले भ्रष्टाचार पर, जिला प्रशासन से नियंत्रण लगाने की अपेक्षा की|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं