समाचार04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,रूपया 500 बरामद-MIRZAPUR

04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,रूपया 500 बरामद-MIRZAPUR

9453821310-जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार रूपया 500 बरामद, जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 07 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराथ की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर में 04 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मु0अ0सं0 20/19 धारा 394,427,411 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण *1-* *त्रिभुवन पुत्र श्यामचरण उपाध्याय निवासी बेदौली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर*, *2-* *अशोक पुत्र श्यामचरण उपाध्याय निवासी बेदौली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर*, *3-* *बजरंगी पुत्र अशोक उपाध्याय निवासी बेदौली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर*, *4-* *संदीप उर्फ राजू पाण्डेय पुत्र प्रेमनारायण निवासी कठिनई थाना पड़री मीरजापुर* को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं संदीप उर्फ राजू पाण्डेय के पास से रूपया 500 बरामद किया गया।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 07 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना को0देहात में 01 व्यक्तियो का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-रमेशचन्द पुत्र श्यामलाल निवासी जियुती थाना को0देहात मीरजापुर।

*थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-जगदीश प्रजापति पुत्र मंगरू निवासी आराजी लाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर।
2-राजेश पुत्र स्व0 छन्नूलाल निवासी आराजी लाइन सुल्तानपुर थाना चुनार मीरजापुर।

*थाना अहरौरा में 04 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अवधेश पुत्र प्रभुनाथ निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर।
2- दिनेश पुत्र प्रभुनाथ निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर।
3- महेश पुत्र प्रभुनाथ निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर।
4- सजीवन पुत्र अज्ञात निवासी डोहरी थाना अहरौरा मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं