11 निराश्रित छात्र-छात्राओ को जिलाधिकारी द्वारा वितरण किया गया लैपटाप

72



मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत 11 निराश्रित छात्र-छात्राओ को जिलाधिकारी द्वारा वितरण किया गया लैपटाप

मीरजापुर, 07 जनवरी 2021- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ /निराश्रित हुये कक्षा-09 के ऊपर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में 11 छात्र-छात्राओ को लैपटाप का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि मुख्ममंत्री बाल सेवा योजना कोविड के अन्तर्गत ऐसे सभी बच्चो की मद्द करना है जो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ/निराश्रित हो गये हैं। कक्षा-09 या इससे ऊपर अध्यनरत आज 11 छात्र-छात्राओ को उनकी शिक्षा व पठन पाठन को आयान बनाये जाने के उद्देश्य से लैपटाप का वितरण किया गया जिससे वे आनलाइन क्लासेस भी ले सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 61 बच्चे है जिन्हे इसका लाभ दिया जा रहा है जिसमें से 11 बच्चे जो कक्षा 09 से ऊपर है उन्हे लैपटाप का वितरण किया गया हैं।