आज दिनाक 14.2.2018 को थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुवा निवासी रमेश मौयॉ पुत्र राम प्रसाद 40 वषृ जिनकी दुकान नकहरा में थी जानकारी के मुताबिक आज शाम करिब 4:30 बजे दुकान के सामने बिजली का हाइटेन्सन तार लटक रहा था जिसमें कंरट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से रमेश की मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुशार ये बिजली विभाग कि बडीं लापरवाही है ।रमेश के दो लडंके है और एक लडंकी है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया |
कंरट की चपेट में आने से रमेश की मृत्यु-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5