समाचार2 दिन पूर्व लापता भूरे लाल सोनकर की लाश कजरहवा पोखरा में...

2 दिन पूर्व लापता भूरे लाल सोनकर की लाश कजरहवा पोखरा में उतराया हुआ मिला ,मिर्जापुर



आज दिनांकः05.03.2023 को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कजरहवा पोखरा में एक व्यक्ति का शव उतराया हुआ होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना को0शहर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया । मृतक की पहचान घूरेलाल सोनकर पुत्र स्व0फूलचन्र्ह सोनकर निवासी परमापुर टेडवा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-52 वर्ष के रूप में हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना को0शहर पर दिनांक 03.03.2023 को गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । थाना को0शहर पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं