समाचार20 लीटर अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल...

20 लीटर अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। -MIRZAPUR

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर के निर्देशन मेंं दि0 25/05/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर सघन चेकिंग की कार्यवाही की गई, जिसके परिणाम स्वरूप जनपद में *कुल 20 लीटर अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत 20 लीटर अवैध शराब के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना को0 कटरा क्षेत्रान्तर्गत 25/05/2017 को समय 08.30 बजे उ0नि0 विजय शंकर सिंह प्रभारी चौकी मंडी मय हमराही गश्त में मामुर थे कि जरिये मुखबिर अवैध शराब के सम्बन्ध में सूचना मिली। इस सूचना पर चौकी प्रभारी चौकी मंडी मय हमराह पालटेक्निक ग्राउंड में छापेमारी की गयी तो अभियुक्त अशोक कुमार सोनकर पुत्र पुचम सोनकर नि0- हनुमान पड़रा थाना को0 देहात सहित 1 नफर को 20 लीटर तैयार अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया, जिसका थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 249/17 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं