पुलिस ने बताया की *₹ 25000.00 का इनामिया भू-माफिया ब्लॉक प्रमुख हलिया का भाई स्वाट टीम व थाना हलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना प्रभारी हलिया द्वारा थाना स्थानीय पर *मु.अ.सं. 117/19 धारा 419,420,467,468,471 भा.द.वि. के वांछित अभियुक्त व ₹ 25000.00 के इनामिया भू-माफिया ब्लॉक प्रमुख हलिया का भाई *रमेश दूबे पुत्र राधामुरारी दूबे निवासी मुडपेली नौडिहवा (ऊमरियां) थाना हलिया मीरजापुर* को मुडपेली गांव से आज दिनांक 10.12.2019 समय 16:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
होम समाचार