समाचारमहिला के साथ हुई छेड़खानी का अदलहाट थाना नहीं दर्ज कर रही...

महिला के साथ हुई छेड़खानी का अदलहाट थाना नहीं दर्ज कर रही है मुकदमा


मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबाही ग्राम सभा में पत्रकार की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुए दो हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इलाके की पुलिस अभी तक अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाए जांच का झुनझुना बजा रही है।
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि बीते 19, 4, 2022 के रात्रि के समय उसकी पत्नी के साथ घर में घुस कर अश्लील हरकत दुराचार के भाव से घुसा व्यक्ति तब तक जोर जबरदस्ती करता रहा जब तक कि उसका बेटा जग नहीं गया। घर की लोगों के जागने के वजह से घर में घुसा व्यक्ति भागा लेकिन आज भी पत्रकार की पत्नी के छाती पर उसके नोचे हुए निशान है। पीड़ित पत्रकार कई बार थाने पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा लेकिन स्थानीय पुलिस ने मेडिकल कराना भी मुनासिब नहीं समझा ।
बताया गया कि इस संबंध में पत्रकार पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करा आप बीती बताई पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ चुनार को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया उसके बाद पीड़ित पत्रकार निरंतर सीओ कार्यालय का भी चक्कर लगाता रहा सीओ ने पत्रकार की पीड़ा को समझते हुए तत्काल अदलहाट थाने को मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश जारी किया उसके बावजूद 3 हफ्ते का समय व्यतीत हो चुका अभी तक थाने पर पीड़ित पत्रकार की पत्नी का मुकदमा कायम नहीं किया जा सका है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं