
छानबे ब्लॉक के अशर्फीलाल गुप्ता रामपुर के घर में 3:00 बजे भोर में सेक्टर संयोजक गोगांव सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी की बोलेरो धक्का मार के घर में घुस के पलट गई.। जानकारी के मुताबिक जान की हानि तो नहीं हुई लेकिन माल की क्षति बताई जा रही है अशर्फीलाल गुप्ता के घर में हुई क्षति का आकलन लगाया जा रहा है।