समाचार5000 का इनामीया शातिर लुटेरा अपने साथी के साथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

5000 का इनामीया शातिर लुटेरा अपने साथी के साथ गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- आज दिनांक 16 /5 /18 को उच्च अधिकारी गणों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में so केदारनाथ मौर्य व उनकी टीम SI चंद्र प्रकाश तिवारी प्रभारी चौकी रेणुकूट SI अंजनी कुमार सिंह प्रभारी चौकी चोपन कांस्टेबल पारसनाथ पांडेय व कांस्टेबल सुजीत कुमार यादव कांस्टेबल रामाश्रय यादव कांस्टेबल शैलेश कुमार तलाश संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति चेकिंग में जरिए मुखबिर की सूचना की प्लेटफार्म नंबर 2 पूर्वी छोर पर शातिर लुटेरा ₹5000 का इनामीया दीप नारायण पटेल पुत्र रत्नेश निवासी धन सरिया थाना मड़िहान मिर्जापुर अपने साथी रंजीत कुमार उर्फ जुगनू पुत्र बाबूलाल निवासी बिरौल थाना दुद्धी सोनभद्र के साथ चोरी करने की नियत से आया था | जिसकी सूचना पर दिनांक 16 मार्च 18 को समय 2:15 पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त दीप नरायन पटेल मुकदमा अपराध संख्या 49 /18 धारा 356 379 ipc में काफी दिनों से वांछित चल रहा था| जिस पर पुरस्कार घोषित की गई थी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अपराध संख्या 95 / 18 में 120 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम 96 / 18 धारा411 414 आईपीसी में 7 अदद चोरी के महंगे मोबाइल 34 / 18 धारा 380 411 आईपीसी में ढाई सौ रुपया नगद एक मोबाइल Samsung Galaxy टच स्क्रीन 55 /18 धारा 411 आईपीसी में एक मोबाइल विवो टच स्क्रीन अपराध संख्या 49 /18 धारा 356 379 411 आईपीसी में 1170 रुपया नगद अपराध संख्या 88/18 से 1000 रुपया नगद बरामद हुआ अभियुक्त दीप नारायण पटेल शातिर किस्म का अपराधी था अनेक घटनाएं कारीत किया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं