मिर्जापुर,अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, 5G नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरणों की चोरी करने वाले 08 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद—*
थाना लालगंज जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.10.2023 को वादी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र जुग्गी लाल श्रीवास्तव निवासी सैदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-224/2024 धारा 303(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन-(मझवां-397) को सकुशल सम्पन्न कराने, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के उनुक्रम में थाना लालगंज, थाना सन्तनगर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 26.10.2024 को थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 08 नफर अभियुक्तगण 1. संदीप पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 2. राम बाबू उर्फ विक्की पटेल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 3. रामराज पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 4.सोहन लाल उर्फ सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 5.सतीश उर्फ बुल्लू पटेल पुत्र शिवशंकर पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 6.योगेश चन्द पुत्र धर्मेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, 7.कमलेश पटेल पुत्र स्व. राममूरत पटेल निवासी ग्राम सरैया कमरहटा थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 8. मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम ओबराडीह थाना संतनगर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 5जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 02 अदद अजना कार्ड, 06 अदद माड्यूल सिस्टम, 04 अदद सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद अवैध तमंचा (315 बोर) मय कारतूस व चाकू बरामद किया गया । घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिलों (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
* विवरण पूछताछ —* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो 5G नेटवर्क टावरों से 5जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर (महाराष्ट्र) अपने अन्य साथियों को भेज देते है तथा गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को हम लोगो द्वारा चोरी के पैसे से ही खरीदा गया है । हम लोग जनपद मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1. संदीप पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 28 वर्ष ।
2. राम बाबू उर्फ विक्की पटेल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 28 वर्ष ।
3. रामराज पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 26 वर्ष ।
4.सोहन लाल उर्फ सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 26 वर्ष ।
5.सतीश उर्फ बुल्लू पटेल पुत्र शिवशंकर पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 27 वर्ष ।
6.योगेश चन्द पुत्र धर्मेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब- 30 वर्ष ।
7.कमलेश पटेल पुत्र स्व. राममूरत पटेल निवासी ग्राम सरैया कमरहटा थाना पड़री जनपद मीरजापुर उम्र करीब- 26 वर्ष ।
8. मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम ओबराडीह थाना संतनगर मीरजापुर उम्र करीब- 26 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण-*
• 5जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरण- 02 अदद अजना कार्ड (किमती करीब 10 लाख), 06 अदद माड्यूल सिस्टम ,सिपरी केबल 04 व अजना कार्ड से सम्बन्धित अन्य उपकरण (किमती करीब 10 लाख)
• दो अदद अवैध तन्मचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू
• 04 अदद मोटर साइकिल व 07 अदद मोबाइल फोन
• करीब 10,000 रुपया नगद
*अनावरित अभियोग —*
1. मु0अ0सं0-224/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-153/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-199/24 धारा 379 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-310/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0-196/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-83/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0 -236/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-717/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
9. मु0अ0सं0-148/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ।
10. मु0अ0सं0-215/24 धारा 324/305 बीएनएस थाना जंसा जनपद वाराणसी ।
11. मु0अ0सं0-244/24 धारा 324(5),303(2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
12. मु0अ0सं0-142/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना शंकरगंढ़ जनपद प्रयागराज ।
13. मु0अ0सं0-226/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना माण्डा जनपद प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास—*
*अभियुक्त सोहन लाल उर्फ सोनू यादव उपरोक्त —*
1. मु0अ0सं0- 221/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
थानाध्यक्ष थाना लालगंज उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
थानाध्यक्ष थाना सन्तनगर उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सरोज ।