समाचार62 वर्षीय महिला का मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई मौत,...

62 वर्षीय महिला का मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई मौत, मिर्जापुर

*आज दिनांक 11.12.2020 को समय लगभग 10.30 बजे थाना अददलहाट क्षेत्र के ग्राम भाईपुर खुर्द के पास सकरौली से अदलहाट मार्ग पर चम्पा देवी पत्नी स्व0 लक्ष्मण गौड़ निवासी भाईपुर खुर्द थाना अदलहाट मीरजापुर उम्र लगभग-62 वर्ष का मोटर साइकिल से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे वह घायल हो गयी, परिजनो द्वारा उपाचर के लिए नरायनपुर ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं