7 प्रत्याशियों ने छानबे विधानसभा उपचुनाव में भाग लेने के लिए लिया नामांकन पत्र

455

मिर्जापुर में आज से विधानसभा उपचुनाव छानबे क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने के दिन कुल 7 प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया है ।

जिसमें संदीप कुमार रिंकी सिंह जितेंद्र कुमार अजय कुमार सर्वेश कनौजिया कीर्ति और भीमराव हरिजन है।


इनमें से आजाद समाज पार्टी काशीराम अपना दल भारतीय मानव समाज पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निर्धन समाजवादी पार्टी के लोग सम्मिलित हैं।