समाचारमिर्ज़ापुर के घण्टाघर प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया- इंजीनियर...

मिर्ज़ापुर के घण्टाघर प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया- इंजीनियर राज बहादुर सिंह

मिर्ज़ापुर भारतीय जनता पार्टी ने दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जन जन से व्यापक संवाद एवम संपर्क की योजना के तहत दिनांक २७/६/१७ को मिर्ज़ापुर के घण्टाघर प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें इस कार्यक्रम के जिला संयोजक इंजीनियर राज बहादुर सिंह भाजपा के द्वारा मनाये जाने वाला जनकल्याण सम्मलेन के मिर्ज़ापुर के संयोजक नियुक्त किये गए है ।उस नाते कार्यक्रम की सफलता के लिए हर सम्भव प्रयास करते दिखे घण्टाघर में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभा को संबोधित करते समय नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं के स्वावलम्बन व उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओ को जनता के लिए बताया है ।जिसमें उज्ज्वला योजना भी अति महत्वपूर्ण व सार्थक साबित हो रहा है ।कार्यक्रम में महिलाओं की भारी उपस्थिति के साथ सरिता सिंह , नितिन विश्वकर्मा ,सजंय यादव ,दर्शना सिंह ,मोहन गर्ग , मनीष गुप्ता व अन्य तमाम बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम के दौरान परिसर से दो साइकिल चोरी भी हुई नीरज श्रीवास्तव निवासी विसुन्दरपुर ने बताया की ताला बंद होने के बावजूद भी साइकिल चोरी हो गयी जिससे लालता भी परेशान दिखाई दिए |
——————————————————————–
छानबे भाजपा गैपुरा मंडल द्वारा सूर्यपाल सिंह इण्टर मीडिएट कालेज सिन्धुरिया मे मंगलवार को आयोजित जनकल्याण समारोह मे मुख्य अतिथि विधायक रत्नाकर मिश्र ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियो को बताते हुए उज्वला गैस योजना आदि की जानकारी दी ।विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता ओमप्रकाश तिवारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे उन्होंने ने पं दीन दयाल उपाध्याय के जीवन से सीख लेने की बात कही ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि अल्प समय मे ही भाजपा की सरकार ने बदलाव दिखाना शुरू कर दिया है ।आवश्यकता है कि घर घर जन जन तक सरकार की उपल्ब्धिया पहुंचे गरीबों की सेवा करके हम पं दीन दयाल उपाध्याय के सपनो को साकार कर रहे है ।।कार्यक्रम का संचालन ओमशिव मिश्र ने की । अध्यक्षता राम अवध पाण्डेय ने की ।समारोह को गोपाल जी पाण्डेय भरत सिंह शिवचन्द्र मिश्र हरषू प्रसाद दुबे कमलेश दुबे अशोक शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर राजन चौबे अमित सिन्हा विनोद उपाध्याय नवनीत तिवारी राजू बिन्द सुरेंद्र सिंह राम सेवक मंगला मिश्र भइयन पाण्डेय उमेश सिंह उमेशचंद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।
————————————————————————-
भारतीय जनता पर्टी ने पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलछ्य पर जन- जन से व्यापक संवाद एवं सम्पर्क की योजना की है/ लोक कल्याणकारी योजनाओ लाभार्थियों के साथ उ़. प्र. के 1400 मण्डलों मे भारतीय जनता पार्टी ने जनकल्याण सम्मेलन आयोजित किया आज दि.27-6 -2017 को भारतीय जनता पर्टी हलिया मण्डल मे जनकल्याण सम्मेलन किया गया जिस के मुख्य: अथिति उतर मौर्या छानबे बिधायक राहुल प्रकास कोल मनिराम कोल हलिया मण्डल अध्यछ पिपुल सिंह मण्डल कोषाध्यछ धीरज केशरी , मिथलेश सिंह ,राम कुमार सिंह आदि रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं