समाचारपद्माकर व रानू मिश्रा का जलवा कायम-MIRZAPUR

पद्माकर व रानू मिश्रा का जलवा कायम-MIRZAPUR

रोटरी क्लब द्वारा मिलन पैलेस आयोजित में डांडिया नाइट आयोजन में बेस्ट कपल्स अवार्ड विन्ध्याचल नगर विधायक के छोटे भाई पद्माकर मिश्रा व उनकी पत्नी रानू मिश्रा को विजेता घोषित किया गया और पुरष्कार से नवाजा गया ।नीले रंग के जोड़ा को जिसने देखा पहली नजर में ही सभी के दिल पर छा जाने वाले जोड़े ने एक बार फिर जीत का खिताब अपने कब्जे में किया | यह आयोजन मीरजापुर शहर में स्थित मिलन पैलेस में किया गया । इसमें सैकड़ो पति पत्नी जोड़े के रूप में प्रतिभागी थे । गत वर्ष भी इसी जोड़ी को विजेता घोषित किया गया था ।पद्माकर व उनकी धर्म पत्नी रानू मिश्रा ने बताया की फिट रहने के लिए डांसिंग घर में रह कर अभ्यास करती है खाने में बहुअत परहेज करने के बाद अपना फिगर मेंटेंन कर पाती है साल में हर तीज त्यौहार पर व्रत का भी पालन करते हुए शरीर व फिटनेश पर समय देती रहती है |उसी तरह पद्माकर ने भी अपने बारे में बताया की समाज के मदद के लिए जमकर परिश्रम करना व क्रिकेट खेलना उन्हें पसंद है और क्रिकेट खेल कर वो अपनी बॉडी फिटनेस बरकरार रखे हुए है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं