छानबे पानी के लिए मचा हा हा कार ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर के सामने स्थित विजयपुर पेयजल ग्राम समूह योजना का मोटर पम्प सोमवार से ही जल जाने के कारण पानी आपूर्ति बंद है। इसके उपरांत बैरहवा पम्प की मोटर कब से खराब है इसको बताने वाला कोई नही है। यहा पर जल निगम का जे ई कौन है इसकी जानकारी न तो ग्रामीडो को है न वहां पर तैनात चौकी दार को ।पानी आपूर्ति बंद होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है ।बताया जाता है कि इस पेयजल समूह योजना से विजयपुर बाजार के करीब नौ सौ लोगों को कनेक्शन दिया गया है ।पानी का आपूर्ति वैसे भी एक समय वह भी मात्र 10—-15मिनट किया जाता था सोमवार से पम्प जलने के बाद वह भी बंद है ।पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा है ।जय प्रकाश मिश्रा वसीम खां दीपक सिंह बरसातू वकील शर्मा हसनयन सहित दर्जनों लोगों ने तत्काल पम्प ठीक कराकर पानी आपूर्ति चालू करने की मांग अधिशासी अभियंता जल निगम अभाव शाखा से की है ।
पानी के लिए मचा हा हा कार -mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5