समाचारमनौती उतारने आये थे,और गंगा में समाहित हो गए-MIRZAPUR

मनौती उतारने आये थे,और गंगा में समाहित हो गए-MIRZAPUR

विंध्याचल_दीवानघाट पर सुबह करीब 9:45 बजे एक लड़का स्नान करते हुए डूबा,
बताते चले कि चंदन कुमार 11 वर्ष पुत्र मुन्ना कनौजिया,ग्राम बसावनपुर,पोस्ट व थाना गजपुर जिला गोरखपुर से दर्शन पूजन के लिए एक ही परिवार के 11 सदस्य मनौती उतारने आये थे,और गंगा स्नान करते समय उसका पैर गड्ढे में जाने से उसकी डूबने से मौत हो गयी खबर लिखे जाने तक तमाम गोताखोर शव को ढूंढने में लगे थे।
चंदन कुमार की मां की हालत रो_रो कर खराब हो गया है बताती है कि उसका एक मात्र लड़का चंदन ही था जो वह भी दुब गया अब क्या करूँगी किसके सहारे बाकी जिंदगी कटेगी,परिवार के सभी सदस्यों हालत रो रो कर खराब थी,मौके पर अपने मय हमराहियों के साथ विंध्याचल एस. एच .ओ.अशोक सिंह पहुंच कर के गोताखोरों की टीम को जाल के साथ बुलाया और करीब एक दर्जन गोताखोर शव को खोजने में लगी है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं