विंध्याचल रोड स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल में कक्षा-5 के बच्चों का ”स्पेषल डे“ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने दी गई आकृति में कोलाॅज वर्क किया। बच्चों का कार्य सराहनीय रहा।साथ ही साथ आज कक्षा-3 के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट ‘आवर क्लोद्ज’पर कार्य किया। बच्चों ने कुकिंग में वेज सैंडविच बनाया। इस कार्य मेंअध्यापिकाओं ने भी मदद की। सभी बच्चों ने खूब आनन्द लिया।
सभी बच्चों ने खूब आनन्द लिया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5