आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी, लूट, चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी जा रही है। *उक्त चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक-14-10-2017 को विश्वज्योति राय प्रभारी निरीक्षक पड़री व व0उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय थाना पड़री की टीम द्वारा सरकारी ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधियों को ग्राम दतरिया से 04 गैलन में भरकर ले जा रहे चोरी के 120 लीटर तेल (ट्रान्सफार्मर तेल) सहित गिरफ्तार किया गया।* *गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नाम-पता 1- भोलानाथ प्रजापति पुत्र अमृत लाल निवासी दाढ़ीराम थाना मड़िहान मीरजापुर व 2- मोनू उर्फ नन्हें पुत्र नन्द लाल निवासी किरतार तारा इन्दीपर्वतपुर थाना को0देहात मीरजापुर है,* जिन्हें आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही करने वाली थाना पड़री की पुलिस टीम का विवरण 1- राय प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री मीरजापुर 2-व0उ0नि0 धनन्जय पाण्डेय थाना पड़री मीरजापुर 3-कां0 सतेन्द्र कुमार सिंह थाना पड़री मीरजापुर 4-कां0 सीताराम यादव थाना पड़री मीरजापुर 5-कां0 कृष्ण मोहन राय थाना पड़री मीरजापुर।
सरकारी ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5