इन दिनों कचहरी में बार काउंसिल के चुनाव को लेकर पूरे कचहरी परिसर में तमाम पदों के पदाधिकारी एक दूसरे से मिलते, गले मिलते, पैर छूते आशीर्वाद देते लेते दिखाई दे रहे हैं| उसी कड़ी में इलाहाबाद से चलकर आयी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्य पद के लिए अपने प्रथम वरीयता में मत प्राप्त करने की इच्छा से आज अनामिका श्रीवास्तव ने भी मिर्जापुर कचहरी में वकीलों से मुलाकात कर सभी का स्नेह सहयोग व आशीर्वाद की आशा अपेक्षा के साथ वकीलों को भरोसा दिलाया कि वकीलों के हक की लड़ाई उनके मान सम्मान की लड़ाई के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी | अनामिका श्रीवास्तव ने कहा की यदि मुझे मौका मिलता है तो स्वच्छ जल बैठने का उचित प्रबंधन वह आर्थिक मुद्दों पर विशेष रुप से कार्य करने का वादा करती देखी गई अनामिका श्रीवास्तव के सरल व्यवहार उत्कृष्ट कार्यशैली से मिर्जापुर कोर्ट आज अति उत्साहित दिखाई दिया |मिर्ज़ापुर के वकीलों ने अनामिका पर पूरा भरोसा जताया तो अनामिका भी लोगो के आश्वासन पर उत्साहित दिखाई दी|अनामिका अपने भारी भरकम समर्थक के साथ मिर्जापुर कोर्ट में पूरा दिन बिताया और लोगों का आभार भी जताया और क्या कहा अनामिका ने आप स्वयं सुनें-
अनामिका भी लोगो के आश्वासन पर उत्साहित दिखाई दी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5