9453821310-लोक निर्माण विभाग परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति निशुल्क प्याऊ इस वर्ष भी वासंतिक नवरात्र में अष्टभुजा पहाड़ी के त्रिकोण पथ पर लगाया गया है। जिसका शुभारंभ इंजीनियर रमाशंकर चौधरी अधीक्षण अभियंता, मिर्जापुर वृत्त ,लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर द्वारा किया गया है ।इस अवसर पर इंजीनियर ए.के. सिंह अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-२ लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर, इंजीनियर राजीव कुमार श्रीवास्तव अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ,लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर, इंजीनियर सुदामा सिंह यादव ,सहायक अभियंता ,इंजीनियर विशाल सिंह सहायक अभियंता, इंजीनियर टी.पी. सिंह सहायक अभियंता ,इंजीनियर अजीत सोनकर ,इंजीनियर जितेंद्र सिंह सहायक अभियंता ,इंजीनियर अजय कुमार यादव सहायक अभियंता, इंजीनियर के.सी.सिंह सहायक अभियंता ,इंजीनियर वी.सी.राम अवर अभियंता, इंजीनियर पन्नालाल अवर अभियंता, इंजीनियर वी.के .सिंह ,इंजीनियर अमरपाल सिंह ,इंजीनियर राजाराम,रमाकांत त्रिपाठी ठेकेदार, छोटे लाल ठेकेदार, जगदीश प्रसाद स्टोर कीपर, राकेश सिंह ,घाट दरोगा, रामाक्षा मेड, बाबूलाल चौकीदार आदि उपस्थित रहे। नवरात्र मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को पेढ़ा ,हलवा ,बताशा, फलाहारी आदि वितरित कर पानी पिलाने का कार्य किया जाता है।
निशुल्क प्याऊ पहाड़ी के त्रिकोण पथ पर लगाया गया है-लोक निर्माण विभाग
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5