समाचारएक साथ चार शव पहुचते ही मचा कोहराम-MIRZAPUR

एक साथ चार शव पहुचते ही मचा कोहराम-MIRZAPUR

9453821310-छानबे। एक साथ चार शव पहुचते ही मचा कोहराम। डा ०गुलाब मिश्र के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव मे शनिवार की साम से सन्नाटा पसरा है ।गांव मे सुबह बच्चों सहित चार शव पहुचते ही गांव का माहौल और गमगीन हो गया और अंतिम दर्शन के लिए गांव तथा रिस्तेदारों का जमावडा़ लग गया ।दाहसंस्कार के लिए जब गंगा नदी नीबीगहरवार बंगलाघाट पर तीन चिताएं तैयार करने के बाद एक चिता पर डा०गुलाब मिश्र का शव व दुसरे चिता पर तीन बच्चों का शव रखा गया तो मौके पर मौजूद कोई भी आंसू रोक नही पाया ।बगल मे ही चालक अशोक की चिता लगी थी ।दो चिताओं मे कांपते हुये डाक्टर के बडे़ पुत्र अरुण कुमार ने मुखाग्नि दी ।तथा चालक के चिता मे उनके भाई ने मुखाग्नि दी ।हादसे मे एक ही परिवार के चार लोगों की जान जाने से जहां बडे़ भाई जीतनारायण व छोटे भाई श्रीराम ओमप्रकाश व प्रकाश ठगे से दिख रहे थे वही डा० गुलाब मिश्र के दोनो पुत्र पत्नी व पुत्रवधू रह रह कर बेहोशी हालत मे हो जाते थे पूरे परिवार के साथ ही पास पडो़स मे चूल्हे नहीं जले ।पास पडो़स व रिस्तेदार पहुंच कर ढांढस बधाने मे जुटे है।परन्तु किसी के आँख से आंसू बन्द नही बो रहे है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं