गैपुरा पुलिस चौकी पुलिस ने घेराबंदी करके एक ट्रक रोका जिसमें 21बैल जो बध के लिए जा रहे थे बरामद कर लिया ।ट्रक चालक व उस पर सवार लोग पुलिस से बच कर भाग निकले ।बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब दो बजे इलाहाबाद की ओर से बैल लाद कर आ रही ट्रक की सूचना किसी ने जिगना पुलिस को दी जिगना पुलिस सड़क पर अवरोध लगा कर ट्रक रोकने की कोशिश की लेकिन अवरोध तोडते हुए ट्रक भाग निकली ।जिगना पुलिस द्वारा गैपुरा व कंट्रोल रूम को सूचित किया गया ।सूचना पर गैपुरा चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय अपने सहयोगियों तथा डायल सौ की मदद से घेराबंदी किया अपने को पुलिस से घिरा देख ट्रक चालक चालू हालत मे ही ट्रक को छोड कर भाग निकला मौके पर पहुंची गैपुरा पुलिस ने जब ट्रक की तलासी तो उसमे 21बैल लदे थे ।जसमे तीन मृत है ।पुलिस गो बंश बध अधिनियम सहित अंन्य धाराओं मे अपराध दर्ज कर चालक व करोबारियों की तलाश कर रही है ।
गो बंश बध के लिए जा रहे ट्रक को पुलिस ने घेरा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5