पटेहरा। मिर्जापुर
लालगंज थाना अन्तर्गत कशेरुआ जंगल मे श्री ठाकुर जी महाराज नामक ट्रष्ट की जमीन में बनी बंधी में एक लावारिश लाश जंगल मे लकड़ी के लिए गयी महिलाओं ने देख कर शाम को घर आने पर बताया । गांव में उक्त की सूचना आग की तरफ फैल गयी जिससे दहशत है । प्रधान प्रतिनिधि संतोष विश्व कर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गयी है जल्द ही पहुच रही होगी । वैसे उस जंगल के रास्ते के बगल झोपड़ पट्टी के लोग बता रहे कि दिन के 11-12 के बीच एक बुलेरो गाड़ी गयी थी वह वापस नही आई शायद उसी से वारदात करके फेका गया हो और वह गाड़ी पथरौर होकर चली गयी हो ।
कशेरुआ जंगल मे लावारिश लाश-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5