छानबे। जिगना थाना क्षेत्र गौरा गांव मेशुक्रवार की दोपहर करीब साढे बारह बजे ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग घायल हो गए जिसमे दो लोगों को गम्भीर चोटें आयी हैं ।बताया जाता है कि ग्राम गौरा निवासी सतीस सिंह 36वर्ष व कमल सिंह 22वर्षपुत्र गण गांधी सिंह व हरिशंकर उर्फ बुल्लू दुबे पुत्र हृदय नारायण उम्र 23वर्ष ट्रैक्टर से गौरा से शिवराज पुर की ओर जा रहे थे किअचानक ट्रैक्टर पलट गया जिसमे तीनो लोग घायल हो गए ।घटना होते ही मौके पर पहुंचे ग्रमीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और ।गम्भीर रुप से घायल परिजनों ने कमल सिह पुत्र गांधी सिंह को इलाहाबाद तथा हरिशंकर उर्फ बुल्लू को वाराणसी मे भर्ती कराया है ।सतीस सिंह को मामूली चोट आयी है ।
ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग घायल मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5